बदायूं, नवम्बर 28 -- बदायूं, संवाददाता। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में पहुंचे सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी वर्गों एवं धर्म के गरीब लोगों को ध्यान में रखते हुए संचालित की गई है। इस योजना का उद्येश्य गरीबों के मनोबल को बढ़ाना और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश देना है। जब से भाजपा की सरकार प्रदेश में आई है और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित हुआ है तब से गरीबों पर बेटियां बोझ साबित नहीं होती हैं। अब तो सरकार ने अनुदान राशि भी बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी है। जिसका सीधा लाभ बेटियों को मिल रहा है। गुरुवार को शहर के इस्लामियां इंटर कालेज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता व विशिष्...