सहारनपुर, अक्टूबर 30 -- डासना मंदिर के महामंडलेश्वर यति नरसिंहनंद गिरी ने फरवरी माह के पहले सप्ताह में देवबंद में दो दिवसीय धर्म संसद करने की घोषणा की। उन्होंने हिंदू समाज से एकजुट और जागरूक होने का आह्वान करते हुए कहा कि धर्म संसद में इस्लामिक जिहाद और तालिबान के विषय पर विचार-विमर्श किया जाएगा। गुरुवार को देवीकुंड स्थित महाकालेश्वर ज्ञान मंदिर में ब्रह्मलीन स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज की समाधि पर पहुंचे यति नरसिंहानंद गिरी ने धर्म संसद का संकल्प लिया। उन्होंने बताया कि अपने गुरु स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज के आदेश पर कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनवाने और इस्लामिक जिहाद पर सरकार से श्वेत पत्र मांगने के मुद्दे पर इसी आश्रम में पहली धर्म संसद का आयोजन किया गया था, जिसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। यति नरसिंहानंद ने कहा कि इस्...