नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- बांग्लादेश में अगले साल फरवरी में प्रस्तावित आम चुनावों और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग की भागीदारी पर लगे प्रतिबंध को लेकर सियासी माहौल लगातार गरमाता जा रहा है। इस बीच अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे और सलाहकार सजेब वाजेद जॉय ने अंतरिम सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि ढाका में मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार देश को इस्लामिक शासन की ओर ले जाने की कोशिश कर रही है और इससे भारत की सुरक्षा को भी बड़ा खतरा पैदा हो गया है। इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में 54 वर्षीय सजेब वाजेद जॉय ने कहा कि यूनुस सरकार जमात-ए-इस्लामी और अन्य इस्लामी पार्टियों को खुली छूट दे रही है और चुनाव में धांधली कराके इनको सत्ता में लाने की कोशिश कर रही है। वाजेद फिलहाल अमेरिका में रहते हैं। य...