लखनऊ, मई 5 -- इस्लामिक धर्मगुरु व मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड कार्यकारिणी सदस्य मौलाना खलीलुर रहमान सज्जाद नोमानी ने पहलगाम आतंकी घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। हालांकि, यहां जारी बयान में उन्होंने कहा कि हमारी हुकूमत इस बात का सबूत पेश कर देती कि इसके पीछे पाकिस्तानी हुकूमत का हाथ है तो हम कड़े शब्दों में निंदा करते और सबूतों पर यकीन हो जाने के बाद अपनी हुकूमत से अपील करते कि अब देर नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर मांग के बावजूद सबूत पेश नहीं किया गया, यह बात जेहन में सवाल पैदा करती है। मौलाना ने कहा कि कहा कि जो पर्यटक इस भरोसे पर वहां गए थे कि कश्मीर में अमन शांति है, उन्हें बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। ऐसा करने वालों को कानून गिरफ्तार कर सख्त सजा दे। मैं अहल-ए-कश्मीर को सलाम पेश करता हूं कि वहां के स्थानीय लोगों ने इ...