अस्ताना, जुलाई 1 -- मुस्लिम बहुल देश कजाखस्तान में चेहरा ढकने पर रोक लगा दी गई है। पीएम कासिम जोमार्ट तोकायेव ने उस कानून पर मुहर लगा दी है, जिसके तहत कजाखस्तान में कोई भी अपना चेहरा नहीं ढक सकेगा। यह खबर इसलिए अहम है क्योंकि इस्लामिक देशों में हिजाब का प्रचलन रहा है। ऐसे में कजाखस्तान सरकार का यह फैसला दिलचस्प है और दुनिया भर में इसकी चर्चा हो रही है। इस फैसले को लेकर कजाखस्तान सरकार की दलील है कि चेहरा ढकने पर फेशियल रिकॉग्निशन की तकनीक काम नहीं करती है, जो कई जगहों पर जरूरी है। ऐसे में किसी बीमारी की स्थिति, मौसम खराब होने या फिर खेल-कूद आदि के अलावा चेहरा ढकने की परमिशन नहीं होगी। कभी सोवियत संघ का हिस्सा रहे कजाखस्तान में लंबे समय से मांग होती रही है कि हमें अपनी संस्कृति का पालन करना चाहिए। भले ही कजाखस्तान की आबादी में मुस्लिमों की...