नई दिल्ली, जुलाई 4 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों दुनिया भर में जंग रुकवाने की कोशिश में जुटे हैं। शांति का नोबेल पुरस्कार पाने की अभिलाषा के साथ वह यूक्रेन और रूस की जंग रुकवाना चाहते हैं तो वहीं इजरायल और हमास के झगड़े में भी सीजफायर की अपील कर रहे हैं। इस बीच शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगले 24 घंटे में हमास और इजरायल के बीच सीजफायर पर कोई ऐलान हो सकता है। उन्होंने कहा कि अगले एक दिन का वक्त हमास के पास है और वह इस दौरान सीजफायर के लिए दिए गए प्रस्ताव पर सहमत हो सकता है। यही नहीं डोनाल्ड ट्रंप ने बहुचर्चित अब्राहम अकॉर्ड का फिर से जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मैंने अब्राहम अकॉर्ड के विस्तार को लेकर सऊदी प्रिंस खालिद बिन सलमान से भी बात की है। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि इजरायल और कुछ खाड़ी देशों के बीच रिश्ते ...