लखनऊ, फरवरी 13 -- इस्लामिक टोपी लगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डीप फेक फोटो बनाने के बाद एक वीडियो के जरिए उसे सोशल मीडिया एक्स, फेसबुक और यूट्यूब पर वायरल कर दिया। इस मामले में भाजपा नेता राजकुमार तिवारी ने हजरतगंज कोतवाली में एक्स अकाउंट हैंडल और यूट्यूब चैनल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसी मामले में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में भाजपा नेता नवनीत तिवारी ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई है। बनारसी बाग नरही भुईयन मंदिर के पास रहने वाले राजकुमार तिवारी भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हैं। उन्होंने हजरतगंज कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि एक्स हैंडल हिंदुत्व नाइट पर सीएम योगी की डीप फेक फोटो देखी। फोटो में उन्हें इस्लामिक टोपी पहनाई गई है। इसके साथ ही एक इस्लामिक अन्य व्यक्ति भी है वह भी टोपी पहने है। गमछा सिर पर डाले है और दा...