सहारनपुर, नवम्बर 20 -- ईदगाह रोड स्थित पब्लिक गल्र्स इंटर कॉलेज एवं पब्लिक नर्सरी एंड जूनियर हाईस्कूल में गुरुवार को इस्लामिक क्विज और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की आगाज छात्रा लबीबा द्वारा कुरआन की तिलावत से हुई। जबकि समरीन ने हम्द और सिदरा सलीम ने नात-ए-पाक पेश की। प्रतियोगिता में छात्रा रजीफा ने इस्लामिक क्विज के महत्व और ज्ञान के दायरे पर विचार रखे। प्रधानाचार्य सबा हसीब सिद्दीकी ने कहा कि वर्तमान युग में बच्चों को दुनियावी तालीम के साथ दीनी तालीम देना भी जरूरी है। इल्म को सरल बनाने के लिए लगातार मेहनत व लगन जरूरी है। उन्होंने छात्राओं को ऐसे मुकाबलों में बढ़-चढक़र भाग लेने का आह्वान किया। कहा कि इससे जहां बच्चों की प्रतिभा निखरती है वहीं, उनमें आत्मविश्वास भी बढ़ता है। उन्होंने बताया कि कॉलेज में समय-समय पर ...