रामपुर, सितम्बर 20 -- इस्लामिक क्विज प्रतियोगिता में लड़कियां आगे रहीं। उन्होंने शुक्रवार को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सही जवाब देकर ईनाम और शाबाशी हासिल की। ग्राम प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष काशिफ खां ने पुरस्कार बांटे। ईनाम पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। ग्राम पंचायत मनकरा स्थित मदरसा प्रांगण में जुमे की नमाज के बाद इस्लामिक क्विज प्रतियोगिता में विजयी कुबरा पुत्री असलम खां, काशिफा अख्तर अली और शिफा पुत्री इस्ताक हुसैन को राष्ट्रीय पंचायती राज संगठन के जिला उपाध्यक्ष काशिफ खां ने ईनाम से नवाजा। उन्होंने बताया कि हाफिज अब्दुल कदीर, शहजान खां, मुनीर अहमद, शुऐब खां, यामीन, शानू और शावेज रजा के प्रयासों से इस्लामी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में इस्लामी विषयों, पैगंबरों की सीरत, कुरान, हदीस, इस्लाम के स्तंभों और अन्...