मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 4 -- कोतवाली क्षेत्र के इस्लामाबाद भूड पर दो पक्षों में मामूली बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद हुए पथराव के दौरान कई राउंड गोलिया चली। हमले में दोनों पक्षों से पांच से अधिक लोग घायल हुए है। पुलिस ने मौके से कई लोगों को हिरासत में लिया है। दो पक्षों में हुए विवाद का पूरा घटनाक्रम सी सी टीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने फुटेज को अपने कब्जे में लिया है। इस्लामाबाद भूड पर इरशाद राव व आसु मलिक के बीच पिछले कई दिनों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। शुक्रवार की देर रात को भी दोनों के बीच फोन पर एक बार गाली-गलौच हो गई। आसु मलिक ने इरशाद राव को देख लेने की धमकी दी तो विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि आसु मलिक पक्ष के एक दर्जन से लोग हाथों में लाठी डंडे लेकर इरशाद राव के मकान पर पहुंच गएं। गाली-गलौच के बाद इरशाद के मकान पर पथराव ...