बिहारशरीफ, अक्टूबर 17 -- इस्लामपुर से राकेश रौशन, तो अस्थावां से डॉ. जितेंद्र ने किया नामांकन नामांकन का शोर खत्म, अंतिम दिन बिहारशरीफ में नामांकन कराने वालों का लगा रहा हुजूम अंतिम दिन 56 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन के पर्चे, सातों विधानसभा क्षेत्रों से अब तक हुए कुल 103 नामांकन सबसे अधिक बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र से 18, तो हरनौत से 14 लोगों ने कराया नामांकन नामांकन पत्रों की आज होगी स्क्रूटिनी, 20 तक नाम वापसी की अवधि तय फोटो : 1. डॉ. जितेंद्र कुमार चुनाव : जदयू (अस्थावां) 2. बनवारी कुमार चुनाव : बहुजन समाज पार्टी (अस्थावां) 3. शिवकुमार यादव चुनाव : भाकपा (बिहार शरीफ) 4. रजत कुमार चुनाव : निर्दलीय (बिहार शरीफ) 5. आफरीन सुल्ताना चुनाव : निर्दलीय (बिहार शरीफ) 6. अमित कुमार चुनाव : निर्दलीय (बिहार शरीफ) 7. शशि रंजन सुमन चुनाव : राष्ट्रवाद...