बिहारशरीफ, अक्टूबर 17 -- इस्लामपुर से जदयू प्रत्याशी रुहेल रंजन के पास 19.42 करोड़ की संपत्ति, पर 5 करोड़ से अधिक कर्ज भी अमेरिका के स्टैनफोर्ड और सैन जोस यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं रुहेल रंजन दिल्ली-गुरुग्राम में करोड़ों के घर-दुकान, काफिले में स्कोडा-इनोवा जैसी महंगी गाड़ियां ऊर्जा और फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र के हैं बड़े कारोबारी, कंपनियों में है करोड़ों की हिस्सेदारी सबसे बड़ा कर्ज बैंकों से नहीं परिवार से, मां से 3 करोड़ और चाचा से 1.20 करोड़ का लिया है लोन बेदाग छवि है सबसे बड़ी ताकत, हलफनामे में किसी भी आपराधिक मामले का नहीं है जिक्र पत्नी हैं हीरे-सोने की शौकीन, 42 लाख से ज्यादा के हैं जेवरात फोटो : रुहेल रंजन। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। इस्लामपुर के पूर्व विधायक रहे स्व. राजीव रंजन के पुत्र और युवा उद्यमी रुहेल रंजन ने इस्लामपुर विधान...