मुजफ्फरपुर, मई 17 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के इस्लामपुर रोड में शुक्रवार की दोपहर बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की की गई। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इस संबंध में कनीय विद्युत अभियंता ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सरैयागंज 01 में कार्यरत कर्मचारी अकबर अली, मो. रेयाज, रवि कुमार, सन्नी कुमार, मुन्ना दास, रामप्रवेश चौधरी और उदय राज के साथ दुर्व्यवहार किया गया। इधर, नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...