बिहारशरीफ, अगस्त 19 -- डकैती कांड का उद्भेदन, मुख्य आरोपित धराया इस्लामपुर, निज संवाददाता। शहर के उत्तरी पटेल नगर मोहल्ले में 29 जुलाई की रात मनोज कुमार के घर में भीषण डकैती हुई थी। विरोध करने पर घर के चार सदस्यों को पीटकर जख्मी कर दिया था। पुलिस ने इस मामले को सुलझाने का दावा किया है। हिलसा डीएसपी टू ऋषिराज ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर पुलिसिया कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपित को जहानाबाद जिले के टेहटा से गिरफ्तार कर लिया गया है। वह पांच जिलों में वांटेड है। उन्होंने बताया कि घटना के उद्भेदन के लिए टीम का गठन किया गया था। तकनीक के सहयोग से मुख्य आरोपित जहानाबाद जिला के कोहरा गांव निवासी उपेन्द्र पंडित को गिरफतार किया गया। उसकी निशानदेही पर एक वाहन व अन्य सामान बरामद किये गये हैं। उस पर पटना, जहानाबाद, गया, अरवल व न...