बिहारशरीफ, जुलाई 18 -- इस्लामपुर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के कोरवां गांव में शुक्रवार को विवाहिता ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। मृतका दुर्गा बिंद की पत्नी है। घटना के बाद ससुराल के लोग घर छोड़कर फरार हो गये हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला की मौत जहर खाने से हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मायके के लोगों को सूचना दी गयी है। अभी तक किसी ने आवेदन नहीं दिया है। लिखित आवेदन मिलने पर एफआईआर की जाएगी। ये हत्या है या आत्महत्या, इसकी जांच की जा रही है। घर के लोग फरार हो गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...