बिहारशरीफ, फरवरी 16 -- इस्लामपुर में मनेगी बाबा साहेब की भव्य जयंती, समिति गठित इस्लामपुर, निज संवाददाता। अति पिछड़ा-अनुसूचित जाति जनजाति विकास मंच की बैठक रविवार को इस्लामपुर के एक हॉल में हुई। जिसमें बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के दिन भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया। वहीं, 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती एकंगरसराय के लाल सिंह त्यागी भवन में मनाई जाएगी। बैठक में 11 सदस्यीय प्रखंड स्तरीय समिति का गठन किया गया। जिसमें दीपक कुमार चंद्रवंशी अध्यक्ष, पप्पू दास सचिव और नीरज कुमार उपाध्यक्ष बनाए गए। कार्यक्रम की स्वीकृति प्रदेश संयोजक धर्मेंद्र चौहान ने दी। उन्होंने संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया और अप्रैल में दोनों महापुरुषों की जयंती को ऐतिहासिक रूप से मनाने की तैयारी शुरू करने की बात कही। मौके प...