बिहारशरीफ, दिसम्बर 22 -- इस्लामपुर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के भोला बिगहा गांव में रविवार की रात बदमाशों ने घर के पास खड़े दो ट्रैक्टर में आग लगा दी। हादसे में दोनों गाड़ियों का एक-एक टायर पूरी तरह से जल गया। गाड़ी मालिक धनंजय सिंह ने पड़ोसियों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। पीड़ित ने करीब एक लाख रुपये के नुकसान की आशंका जतायी है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ आवेदन मिला है। मामले की जांच चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...