बिहारशरीफ, सितम्बर 23 -- शांति समिति की बैठक में लिया गया निर्णय इस्लामपुर, निज संवाददाता। स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक की गयी। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। साथ ही निर्णय लिया गया कि पूजा के दौरान शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। बैठक में पूजा समिति के सदस्यों व जनप्रतिनिधियों ने जगह-जगह टूटे पड़े नालों की मरम्मत, मेला के दौरान वाहनों का प्रवेश बंद रखने, बंद पड़े स्ट्रीट लाइट को चालू करवाने और जगह-जगह पेयजल व शौचालय की व्यवस्था करने की मांग की। थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि विधि-व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस के साथ आमलोगों के भी सहयोग की जरूरत है। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की तैनात की जाएगी। मेला के दौरान बड़े व छोटे वाहनों को गया रोड में जगदम्बा मैदान व बुढ़वावरतर, राजगीर रोड में सू...