बिहारशरीफ, जनवरी 21 -- इस्लामपुर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के पचलोवा गांव में मंगलवार की रात पईन में डूबकर बुजुर्ग की मौत हो गयी। मृतक 65 वर्षीय दिनेश्वर मांझी थे। परिजनों ने बताया कि मंगलवार की देर शाम वे शौच के लिए निकले थे। उसके बाद से घर नहीं लौटे। परिजन रातभर खोजबीन कर रहे थे। सुबह ग्रामीणों ने पईन में छहला रहे शव को देखकर शोर मचाया गया। उसके बाद शव को बाहर निकाला गया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...