बिहारशरीफ, नवम्बर 15 -- इस्लामपुर में जदयू की उम्मीदवार बदलने की रणनीति हुई सुपरहिट राजद का इकलौता किला ध्वस्त करने वाले रूहैल रंजन कौन हैं जदयू के नए चेहरे ने राजद के सिटिंग विधायक राकेश रौशन को 32,239 वोटों के महा-अंतर से हराया 2020 में राजद ने 3,698 वोटों से जीती थी जिले की इकलौती इस्लामपुर सीट रूहैल रंजन की जीत ने ही एनडीए का 7-0 से क्लीन स्वीप का पूरा किया सपना फोटो: रुहैल: रुहैल रंजन। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। नालंदा में एनडीए के 7-0 से क्लीन स्वीप के यदि कोई मैन ऑफ द मैच हैं, तो वो हैं इस्लामपुर से जदयू के नए चेहरे रूहैल रंजन। रूहैल ने न सिर्फ एक बड़ी जीत दर्ज की, बल्कि वह काम किया जो 2020 में जदयू नहीं कर पाई थी। उन्होंने राजद के सिटिंग विधायक और नालंदा में विपक्ष के इकलौते किले को 32,239 वोटों के एक महा-अंतर से ध्वस्त कर दिया। ...