बिहारशरीफ, सितम्बर 15 -- इस्लामपुर में आज आएंगे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधायक का रिपोर्ट कार्ड करेंगे जारी इस्लामपुर, निज संवाददाता। शहर के खानकाह हाइस्कूल के मैदान में मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आयेंगे। वे विधायक की रिपोर्ट कार्ड जारी कर लोगों को विकास का आइना दिखाएंगे। साथ ही जनता को संबोधित करेंगे। विधायक राकेश कुमार रौशन ने सोमवार को कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार, अपराध का बोलबाला चरम पर है। बिहार से युवाओं का पलायन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस कारण युवा वर्ग प्रभावित हो रहे हैं। बिहार में नकलची की सरकार है। इसका परिणाम है कि हमारे नेता द्वारा घोषणा 200 यूनिट बिजली फ्री कराने की बात पर बिहार सरकार 125 यूनिट फ्री कर अपनी पीठ थपथापा रही है। इसके बाद वे हिलसा भी जाएंगे। मौके पर एमएलसी डॉ. उर्मिला ठाकुर, मिथलेश यादव, उमे...