बिहारशरीफ, सितम्बर 9 -- इस्लामपुर-पटना रेलखंड पर नई ट्रेन चलाने को रेल मंत्री से मिले सांसद कम ट्रेन चलने के कारण 10 घंटे तक लोगों को करना पड़ता है इंतजार फोटो : सांसद ट्रेन : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से नई दिल्ली में मुलाकात करते सांसद कौशलेंद्र कुमार। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। इस्लामपुर-पटना रेलखंड पर एक जोड़ी नई ट्रेन चलाने के लिए सांसद कौशलेंद्र कुमार ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। उन्हें दिये गये पत्र में कहा है कि इस मार्ग पर कम ट्रेन चलने के कारण लोगों को 10 घंटे तक इंतजार करना पड़ता है। इससे कार्यालय या कारोबार प्रभावित होता है। उन्होंने बताया कि इसके लिए रेल मंत्री को कई बार पत्र भेज चुके हैं। इसमें कहा है कि जब तक इस रेलखंड पर एक जोड़ी नई ट्रेन नहीं चलाई जाती है, तब तक इस रेलखंड पर यात्रियों को बहुत परेशानी होगी। इस्ला...