बिहारशरीफ, अप्रैल 9 -- इस्लामपुर नगर परिषद की बैठक में घमासान, विरोध में की नारेबाजी बैठक से वॉकआउट कर 13 पार्षदों ने जताया विरोध वार्ड पार्षदों ने बैठक में मनमानी का लगाया आरोप, योजनाओं में पारदर्शिता की मांग फोटो: नगर हंगामा: इस्लामपुर में नारेबाजी करते हुए वार्ड पार्षद। इस्लामपुर, निज संवाददाता। नगर परिषद कार्यालय में बुधवार को बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा हुआ। 13 वार्ड पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार कर नारेबाजी शुरू कर दी। बैठक शुरू होते ही पार्षदों ने नगर परिषद कार्यालय पर पारदर्शिता की कमी, योजनाओं में अनियमितता और पूर्व बैठक की जानकारी नहीं देने जैसे आरोप लगाए। विरोध कर रहे पार्षदों में प्रतिमा सिन्हा, पुष्पा देवी, रेश्मी देवी, रीता देवी, स्वाति कुमारी, फिरोज आलम और कृष्ण कुमार सहित कुल 13 सदस्य शामिल थे। कहा कि बोर्ड में पारित योजनाओं...