शामली, सितम्बर 14 -- कांधला। थाना क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली में सड़क निर्माण को लेकर शनिवार को दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई, जिसमें दो लोग घायल हो गए। पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर मौके से फरार हो गए। गांव इस्लामपुर घसौली निवासी बबलू कुमार ने लंबे समय से अपने घर के बाहर टूटी हुई सड़क के निर्माण के लिए आवेदन कर रखा था। शनिवार को सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया। इसी दौरान पारिवारिक सदस्य मिंटू ने निर्माण का विरोध करते हुए काम रुकवा दिया। इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। संघर्ष में बबलू और मिंटू दोनों घायल हो गए। दोनों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक-दूसरे के खिलाफ कांधला थाने में तहरीर देक...