शामली, दिसम्बर 11 -- खण्ड विकास क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव इस्लामपुर घसोली को जोड़ने वाली करीब 4 किलोमीटर लंबी सड़क वर्षों से जर्जर हालत में होने से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। गड्ढों से पटे इस मार्ग पर चलना जोखिम भरा हो गया है, जिससे स्कूली बच्चे, मरीज, किसान और दूध लेकर शहर आने वाले ग्रामीण सबसे ज्यादा परेशान हैं। बारिश के मौसम में कीचड़ और सूखे में धूल उड़ने से यह सड़क नारकीय बन जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की गई, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। गांव के प्रधान रामपाल सिंह ने बताया कि इस सड़क की मरम्मत न होने से एंबुलेंस तक आने में दिक्कत होती है और कई बार मरीजों को कंधे पर उठाकर मुख्य मार्ग तक लाना पड़ता है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सड़क की मरम्मत या नया निर...