बिहारशरीफ, जुलाई 22 -- इस्लामपुर के बालमतबिगहा में डायरिया का प्रकोप, तेजस्वी यादव समेत 33 ग्रसित 9 रोगियों को रेफरल अस्पताल में की गयी भर्ती मेडिकल टीम पहुंची गांव, सीएस व डीपीएम ने पीड़ितों से पूछा हाल-चाल प्रभारी ने कहा-नल से प्रदूषित पानी पीने से लोग आए डायरिया की चपेट में फोटो : डायरिया कैंप : इस्लामपुर प्रखंड के बालमत बिगहा में मंगलवार को इलाजरत डायरिया रोगियों से स्वास्थ्य की जानकारी लेते सीएस डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह, डीपीएम श्याम कुमार निर्मल व अन्य। बिहारशरीफ/इस्लामपुर, निज संवाददाता। इस्लामपुर प्रखंड के बालमत बिगहा के लोगों को डायरिया ने अपने आगोश में ले लिया है। मंगलवार को गांव के तेजस्वी यादव समेत 33 लोग डायरिया से ग्रसित हुए। इनमें से नौ रोगियों को बेहतर इलाज के लिए इस्लामपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती किया गया। जबकि, अन्य का इल...