बिहारशरीफ, अगस्त 27 -- इस्लामपुर केराहुल राज बने प्रदेश युवा जदयू के सचिव पार्टी के प्रति समर्पण और युवाओं में पैठ का मिला इनाम फोटो: राहुल: बिहार प्रदेश युवा जदयू के नवनियुक्त सचिव इंजीनियर राहुल राज। इस्लामपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के सुहावनपुर सुढ़ी गांव निवासी ई. राहुल राज को बिहार प्रदेश युवा जदयू का सचिव मनोनीत किया गया है। उनकी इस नियुक्ति से क्षेत्र के जदयू कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। अपनी नियुक्ति पर राहुल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है। कहा कि मुख्यमंत्री जी की विकासवादी नीतियों और युवाओं को आगे बढ़ाने की सोच ने ही उन्हें राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस मनोनयन के लिए जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल का भी ...