सांगली, जुलाई 18 -- महाराष्ट्र सरकार ने सांगली जिले के तालुका वालवा में स्थित इस्लामपुर शहर का नाम बदलकर ईश्वरपुर करने का प्रस्ताव रखा है। यह घोषणा राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने विधानसभा में की। इस प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी के लिए केंद्रीय सरकार को भेजा जाएगा। मंत्री भुजबल ने विधानसभा में बताया कि स्थानीय स्तर पर इस नाम परिवर्तन की मांग लंबे समय से उठ रही थी। मंत्री के मुताबिक, इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर करने का निर्णय क्षेत्र की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इसके अलावा, फडणवीस सरकार के एक अन्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने विधान परिषद को बताया कि राज्य सरकार ने सांगली जिले के इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा है। बता दें कि इससे पहले उद्धव ठ...