बिहारशरीफ, नवम्बर 15 -- इस्लामपुर : राजद का वोट 68 हजार पर फ्रीज, जदयू ने 36 हजार नए वोटों से पलट दी बाजी जदयू के नए चेहरे रुहेल रंजन को मिले 53.55 फीसदी वोट राजद के राकेश रौशन 68,248 (36.37%) पर सिमटे 2020 में भी राजद को 68,088 वोट मिले थे, जदयू ने 2020 के 64,390 वोटों से 36,000 ज्यादा वोट जोड़े नोटा ने भी चौंकाया, 2020 के 1044 वोटों के मुकाबले इस बार 4532 वोट पड़े, जो तीसरे नंबर के प्रत्याशी से कुछ ही कम हैं बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। नालंदा में एनडीए के 7-0 क्लीन स्वीप के बाद का विश्लेषण चौंकाने वाला है। जिले की हॉट सीट इस्लामपुर में राजद की हार का सबसे बड़ा कारण उसके वोटरों का फ्रीज हो जाना है। राजद के सीटिंग विधायक राकेश कुमार रौशन 2020 (68,088) और 2025 (68,248) में लगभग एकसमान वोट पर ही अटक गए। वहीं, जदयू ने अपना चेहरा बदलकर न सिर्...