बदायूं, सितम्बर 27 -- इस्लामनगर, संवाददाता। क्षेत्र एक गांव से गायब दो किशोरियों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। दोनों किशोरिया घर से बिना किसी सूचना के चली गई थीं, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत अभियान शुरू किया। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार के निर्देशन में और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में थाना इस्लामनगर की टीम ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की। सीसीटीवी और सर्विलांस टीम की मदद से किशोरियों को नेहरू पार्क के पास दिल्ली स्थित कालकाजी मंदिर से बरामद किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में बरामदगी के समय दोनों किशोरियों का बयान दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फिलहाल उन्हें वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है, जहां उनकी सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा रहा है। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक, उपनिरी...