बदायूं, नवम्बर 3 -- बदायूं,। बदायूं-बिजनौर हाइवे पर रविवार शाम हुई दो बाइकों की भिड़ंत में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। इलाज के दौरान घायल हुए राजमिस्त्री सत्यनारायण की भी मौत हो गई। हादसे में पहले दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि पांच लोग घायल हुए थे। पुलिस ने तीनो के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। बिजनौर हाईवे स्थित हादसा इस्लामनगर थाना क्षेत्र के कुंदावली मंदिर के पास रविवार रात हुआ था। इस्लामनगर क्षेत्र के महरौला गांव निवासी राजमिस्त्री शमशाद, उनके साथी राजमिस्त्री सत्यनारायण और फहीम उघैती से काम निपटाकर लौट रहे थे। सामने से हाथरस और अलीगढ़ के युवक देव कुमार, दीपक, मनीष और शिवदीप शादी में शामिल होने उघैती जा रहे थे। कुंदावली मंदिर के पास दोनों बाइकों में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में शमशाद ...