बदायूं, जुलाई 4 -- इस्लामनगर, संवाददाता। हर घर जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने के लिए कस्बा की सड़कें खोदी गई। करीब छह महीने तक कस्बा के लोग सड़क के बीचों-बीच बने गहरे-गहरे गड्ढों से परेशान रहे। वहीं छह से आठ महीने में पाइपलाइन डाली गई और फिर मरम्मत के नाम पर खाना पूर्ति कर दी गई। अब टूटी सड़कें हादसे का कारण बन रहीं है। इसको लेकर डीएम से शिकायत की गई। जिस पर टीम ने जांच को कमेटी गठित कर दी है। नगर पंचायत में अमृत 2.0 योजना के तहत जलपूर्ति व्यवस्था को ओवर हैंडटैंक पाइपलाइन आदि कार्य कार्यदायी संस्था के द्वारा कराये जा रहे हैं। मगर नगर में पाइपलाइन का कार्य गुणवत्तापूर्वक नहीं किया गया है। वैसे तो कस्बा में सभी मार्ग और गलियां टूटी हैं और खोदी गई हैं। सबसे ज्यादा खराब हालत मोहल्ला सराय, डाकखाने रोड, मोहल्ला मुगल के हैं। तोड़ी गई सड़कों को ...