बदायूं, दिसम्बर 16 -- बदायूं। इंटर कॉलेज में चोरों ने रात में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सुबह जानकारी मिलने पर प्रधानाचार्य ने पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल चोरी की घटना के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। मामला इस्लामनगर थाना क्षेत्र के चंदोई स्थित डॉ भीमराव कन्या इंटर कॉलेज का है। यहां चोरों ने सोमवार रात में किसी समय स्कूल के पीछे से चढ़कर प्रधानाचार्य और मैनेजर रूम तक रखी तीन सेट की अलमारी को तोड़कर नुकसान किया। इसके अलावा कॉलेज में लगी एलसीडी, डीवीआर प्लेयर और लैपटॉप ले गए हैं। प्रधानाचार्य रविकांत शर्मा ने बताया कि कल कॉलेज बंद होने के बाद सभी लोग चले गए थे। आज सुबह जब कॉलेज खुला तो पता चला कि चोरी हुई है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार ने बताया कि चोरी की वारदात की सू...