काशीपुर, जुलाई 29 -- काशीपुर संवाददाता। पंचायत चुनाव के बाद सोमवार की देर शाम दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसके बाद पुलिस ने मामला शांत कराया। सोमवार को पंचायत चुनाव का दूसरा चरण संपन्न हुआ। कई जगहों पर विवाद भी हुए। वहीं चुनाव के बाद सोमवार की देर शाम कुंडा क्षेत्र के इस्लाम नगर में दो पक्षों में चुनाव को लेकर मामले में बहस शुरू हुई। जिसके बाद मामला हाथापाई पर पहुंच गया। वहीं दोनों पक्षों में झड़प होने के बाद किसी ने डायल 112 पर सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने दोनों पक्षों के लोगों को शांत कराया। वहीं, घायलों का मेडिकल कराकर वापस थाने ले जाया गया। जहां दोनों पक्षों में समझौता हो जाने के बाद हिदायत देकर घर भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...