बदायूं, नवम्बर 3 -- बदायूं, संवाददाता। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर थाना इस्लामनगर पुलिस ने शिक्षा विभाग से जुड़े तीन लोगों के खिलाफ मारपीट, गालीगलौज और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। कार्रवाई सहायक अध्यापक सतीश कुमार दुबे की ओर से न्यायालय में दिए गए प्रार्थना पत्र पर न्यायालय के संज्ञान लेने के बाद हुई। प्रकरण में न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है। संभल जिले के कस्बा व कोतवाली चन्दौसी सीता रोड के रहने वाले सतीश कुमार दुबे पुत्र महेंद्र पाल शर्मा ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनकी शिक्षा विभाग में नियुक्ति 17 नवम्बर 2003 को हुई थी। वर्तमान में वे उच्च प्राथमिक विद्यालय रफातपुर, विकास खंड इस्लामनगर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं...