मुरादाबाद, अक्टूबर 10 -- इस्लाम नगर चौराहे पर शुक्रवार देर शाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक की मौक पर मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना पाकवडा के गांव उमरी सब्जीपुर निवासी अंकित 22 वर्ष पुत्र चंद्रपाल किसी काम से भोजपुर थाना क्षेत्र के हसन गाड़ी इस्लामनगर रिश्तेदारी में आया था, वापस देर शाम 7 बजे लौटते समय इस्लामनगर चौराहे पर तेजी से आ रही एक ट्रैक्टर ट्राली ने उसे रौंद दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज पंकज राठी ने घायल को अस्पताल के लिए भेजा लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। अचानक हुई मौत से परिवार कोहराम मच गया। मौके से पुलिस ने शब को सील करके पीएम करने के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया, जबकि ट्रैक्टर ट्राली क...