बदायूं, जुलाई 9 -- इस्लामनगर, संवाददाता। क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से लड़खड़ा गई है। उमस भरी गर्मी में कहीं अघोषित बिजली कटौती तो कहीं लो-वोल्टेज की समस्या ने उपभोक्ताओं को बेहाल कर दिया है। खेत में धान और गन्ने की फसल खड़ी है। बिजली संकट के कारण किसान ठीक से फसलों की सिंचाई भी नहीं कर पा रहे हैं। शिकायतों के बाद भी बिजली विभाग के अफसर सुनने को तैयार नहीं हैं। इधर क्षेत्र के गांव चंदोई में ट्रांसफार्मर फुंक जाने से आधा गांव पिछले लगभग दो सप्ताह से अंधेरे में है। बिजली गुल होने पर ग्रामीण उमस भरी गर्मी में परेशान है। इस बीच ग्रामीणों को पेयजल का संकट भी झेलना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में अंधेरा होने के कारण कीड़े मकोड़े के काटने की काफी घटनाएं सामने आ रही है। ग्रामीणों ने इस्लामनगर बिजली घर पर लिखित सूचना देकर ट्रांसफार्मर जल्दी ...