बदायूं, मार्च 2 -- ब्लॉक क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय चिचेटा के 12 छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा में जिले से चयनित 231 छात्र-छात्राओं की मेरिट में स्थान पाया है। विद्यालय से 12 छात्र छात्राओं के मेरिट में स्थान पाने से ब्लॉक भर के शिक्षकों में हर्ष है। वहीं, जिले की मेरिट लिस्ट में टॉप-10 में तीन छात्र छात्राओं ने स्थान पाया। ब्लॉक से कुल 16 छात्र -छात्राओ ने सफलता प्राप्त की। जिनमें उच्च प्राथमिक विद्यालय चिचैटा से 12 बच्चों,सखामई से एक,सैफपुर से एक,कंपोजिट विद्यालय मेहरोला से एक व अगरास से एक छात्र का चयन हुआ है। उच्च प्राथमिक विद्यालय चिचेटा के छात्र जीतन ने 111 अंक अर्जित कर जिले में चौथी रैंक प्राप्त की है। प्रधानाध्यापक वागेश कुमार पाठक, स.आ. ओमपाल सिंह , सौरभ कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार, व अतिया खातून ने छा...