जहानाबाद, दिसम्बर 10 -- नोटिस के बाद भी नहीं हटाया गया था कब्जा शिकायतकर्ता ने कहा कि रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करने की आंशिक कार्रवाई हुई काको, निज संवाददाता। नगर पंचायत अंतर्गत इस्लामचक गांव में न्यायालय के आदेश के आलोक में बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रशासन ने सरकारी गली को अतिक्रमणमुक्त कराया। अंचल अधिकारी नौशाद हैदर के नेतृत्व में राजस्व कर्मियों की टीम और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध निर्माण हटाया गया। गांव के कुछ लोगों द्वारा सार्वजनिक गली पर पक्का निर्माण कर दिए जाने से ग्रामीणों को लंबे समय से आवागमन में कठिनाई हो रही थी। इसी समस्या को लेकर गांव के निवासी बैजू कुमार ने न्यायालय में परिवाद दायर किया था। न्यायालय के निर्देश पर अंचल अमीन ने स्थल का सर्वेक्षण कर सरकारी जमीन पर पांच लोगों के अवैध कब्जे की पुष्टि की थी। ...