भागलपुर, सितम्बर 14 -- बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ईं. विनय प्रसाद व मुख्य अभियंता ईं. अनवर जमील ने शनिवार की शाम को इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध पर स्थित स्पर संख्या छह एन से स्पर संख्या नौ तक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि एक-दो दिनों में जलस्तर में कमी होने लगेगी। इस दौरान संवेदनशील स्परों व तटबंध पर सतत निगरानी बनाए रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जलस्तर के घटने के दौरान कटाव होने की संभावना अधिक होती है, अतएव 24 घंटे चौकस रहने का निर्देश दिया गया है। वहीं गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में बाढ़ का पानी पुन: प्रवेश कर गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...