भागलपुर, अगस्त 12 -- भागलपुर/नवगछिया हिन्दुस्तान टीम। भागलपुर में सोमवार को गंगा के जलस्तर में वृद्धि तो थोड़ी कम हुई लेकिन शाम होते होते नवगछिया के इस्माईलपुर बिंदटोली में रिंग बांध लगभग 350 मीटर तक धराशायी हो गया। बांध का आधा हिस्सा गंगा में समा गया। कई घरों में पानी भी घुस गया है। कटाव का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। मौके पर अफरातफरी की स्थिति है। पिछले साल भी लगभग इसी जगह पर रिंग बांध कटा था। लिहाजा इस बात से दहशत है कि अगर पूरा बांध कटा तो फिर पूरा गोपालपुर भीषण बाढ़ की चपेट में आ जाएगा। स्थिति को देखते हुए जल संसाधन विभाग की पूरी टीम मौके पर पहुंची है। अनुमंडल के तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। लोगों को सुरक्षित निकालने का काम शुरू हो गया है। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि स्पर डैमेज हुआ है। दूसरी ओर जिले के अ...