सीवान, फरवरी 15 -- सीवान। सराय थाना क्षेत्र के इस्माइल शहीद तकिया व हरदिया मोड़ मुहल्ले में बिजली कंपनी ने छापेमारी कर पांच लोगों को अवैध रूप से बिजली जलाते पकड़ा। सेक्शन एक के जेई कुंदन कुमार सिंह ने सभी पर जुर्माना लगाते हुए बिजली चोरी के मामले में आरोपित किया है। इस्माइल शहीद तकिया में एक पर 26 हजार एक सौ 84, दूसरे पर 23 हजार आठ सौ 39 व तीसरे पर 17 हजार पांच सौ 45 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं हरिदया मोड़ पर भी दो लोग अवैध रूप से बिजली जलाते पकड़े गए। एक पर 20 हजार छह सौ 99 व दूसरे पर 48 तीन सौ 72 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...