नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- इस्माइल दरबार ने पहली पत्नी और तीन बच्चों को छोड़कर म्यूजिशियन प्रीति से शादी कर ली थी। प्रीति अब आयशा बन चुकी हैं और इस्माइल दरबार का कहना है कि उन्होंने कभी धर्म बदलने के लिए नहीं कहा। उन्होंने पहली बीवी से तलाक की वजह बताई और कहा कि दूसरी बीवी ने बच्चों के लिए करियर छोड़ दिया और आज तक उनके जूतों के फीते बांधती है।बेटे करते हैं इज्जत इस्माइल दरबार विकी लालवानी से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पहली पत्नी फरजाना से करीब एक दशक से झगड़ा चल रहा था। जब आयशा को प्रपोज किया तो वे दोनों अलग रह रहे थे। आयशा की मंगनी भी उस वक्त एक रईस बिजनसमैन से हो चुकी थी। उनसे पूछा गया कि क्या मां को छोड़े जाने पर बेटे खिलाफ नहीं हुए। इस पर इस्माइल बोले, 'ये उनकी महानता है कि जिंदगी में एक बार भी वे मुझसे गलत तरह से नहीं बोले। वे आज ...