नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार ने फिल्म हम दिल दे चुके सनम और देवदास जैसी फिल्मों के लिए म्यूजिक दिया था। आज भी ये फिल्में शानदार बैकग्राउंड स्कोर और यादगार गीतों के लिए याद की जाती हैं। लेकिन शानदार म्यूजिक देने के बाद भी इस्माइल दरबार काम की तलाश में रहे। उन्होंने कई बड़े नामी फिल्ममेकर्स को से काम मांगा लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। हाल में इस्माइल दरबार ने अपने स्ट्रगल के बारे में बात की।करन जौहर को किया था मैसेज इस्माइल दरबार ने विक्की लालवानी के साथ बातचीत में कहा, "मैंने करन जौहर को कॉल, मैसेज किया था। आदित्य चोपड़ा को भी फोन किया था। लेकिन कुछ समय बाद मुझे समझ आया इसका कोई मतलब नहीं है। मैं कह सकता हूं कि उनका रिप्लाई, जवाब देने लायक भी नहीं था। उन्होंने मुझे जवाब देने लायक भी नहीं समझा। जिसे मेरे जैसे किसी ...