नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने निजी जीवन को लेकर बात की। इसी इंटरव्यू के दौरान इस्माइल दरबार ने अपनी बहू गौहर खान को लेकर कुछ ऐसा कहा कि सोशल मीडिया यूजर्स उनपर भड़क गए हैं। उन्होंने कहा कि उनका बेटा जैद चाहे तो अपनी पत्नी गौहर खान को काम करने से रोक सकता है। इसी बात पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं। एक यूजर ने लिखा कि जैद से ज्यादा फेमस गौहर है। वो उसे काम करने से कैसे रोक सकता है। क्या बोले थे इस्माइल दरबार विकी लालवाणी से खास बातचीत में इस्माइल दरबार ने कहा, "मैं एक पिछड़े परिवार से आता हूं। टीवी पर जब भी सेन्सुयस सीन आते थे हम मुंह मोड़ लिया करते थे। ये हमारे घर में आज भी होता है। गौहर हमारे परिवार का हिस्सा हैं अब, और उसकी प्रतिष्ठा की जिम्मेदारी हमारे ऊपर है। लेकिन मैं उसे नह...