बरेली, अगस्त 12 -- अलीगंज/आंवला। मझगवां सीएचसी क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर में दो युवकों की बुखार से मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दूसरे दिन सोमवार को भी मलेरिया संदिग्धों को जांच की, इस दौरान सात लोग पॉजिटिव पाए गए। गांव में अब तक 45 लोग मलेरिया से पीड़ित पाए जा चुके हैं, इनमें से 25 लोग स्वास्थ्य हो चुके हैं, जबकि 20 लोग अब भी मलेरिया की चपेट में हैं। सोमवार को सीएमओ ने ग्रामीणों का मच्छरदानी का वितरण किया और ग्रामीणों से गांव में साफ-सफाई रखने को कहा। इस्माइलपुर गांव में कैंप लगाकर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 67 लोगों का स्वास्थ परीक्षण किया, इनमें पांच लोगों को मलेरिया पीवी और दो में पीएफ की पुष्टि हुई। इस तरह गांव में 20 लोग मलेरिया पॉजिटिव हो गए हैं। सीएमओ डॉ़ विश्राम सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी सत्येंद्र सिंह और नायब त...