गोरखपुर, दिसम्बर 7 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। कोतवाली थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर मोहल्ले में रविवार दोपहर अचानक एक मकान में आग लग गई। घटना के समय घर के लोग बाहर थे। पड़ोसियों ने मकान के एक कमरे से धुआं उठता देख शोर मचाया। देखते ही देखते आग भड़कने लगी और कमरे में रखा सामान जलने लगा। इससे अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। स्थानीय लोग तुरंत बाल्टियों से पानी डालते हुए आग बुझाने में लग गए। कुछ लोगों ने पाइप की मदद से पानी डाला। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र को सुरक्षित करते हुए भीड़ को नियंत्रित किया और आग बुझाने में स्थानीय लोगों की मदद की। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है, लेकिन कमरे में रखा फर्नीचर, कपड़े और अन्य घरेलू ...