बरेली, अगस्त 13 -- अलीगंज। इस्माइलपुर गांव में मलेरिया का प्रकोप फैलने पर मंगलवार को अफसरों ने गांव में सफाई अभियान चलाया और जगह-जगह लगे कूड़े और गोबर के ढेर जेसीबी स हटवा दिए। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने विरोध किया तो बिशारतगंज थाने पुलिस बुला ली गई, इसके बाद विरोध करने वाले शांत हो गए। पुलिस की मौजूदगी में आधे गांव से गोबर और कूड़ा हटाया गया। बुधवार को भी गांव में सफाई अभियान चलाया जाएगा। मझगवां ब्लॉक के गांव इस्माइलपुर में दो लोगों की बुखार से मौत हो चुकी है, जबकि 20 से ज्यादा लोग मलेरिया पीड़ित हैं। इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार गांव में जांच कर रही है। सोमवार को सीएम डॉ़ विश्राम सिंह ने गांव का निरीक्षण किया। इस दौरान जगह-जगह गंदगी देख नाराजगी जाहिर की। इस पर मंगलवार को एडीओ पंचायत प्रियदर्शन ने जेसीबी से गांव में लगे गोबर ...