भागलपुर, मई 16 -- नवगछिया।निज संवाददाता। इस्माईलपुर बिंदटोली तटबंध के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिंद टोली गांव के समीप गंगा नदी के कटाव से विस्थापित परिवार के लोग तटबंध पर झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं। इन विस्थापित परिवारों को प्रशासन की ओर से हटाने की तैयारी की किया जा रही है। इन विस्थापितों को रिंग बांध से अपनी झोपड़ी हटाने के लिए कई बार कहा गया लेकिन ये लोग हटे नहीं। जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता ने गोपालपुर थाना में लिखित आवेदन देकर अतिक्रमण कर रहे लोगों मामला दर्ज करने को कहा है। नवगछिया बाढ़ नियंत्रण कार्यालय के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि अतिक्रमण कर रह रहे विस्थापित परिवार लगातार नोटिस करने के बावजूद भी खाली नहीं कराया जा रहा है। जिससे बुद्धूचक बिंद टोली गांव के समीप कटाव रोधी कार्य करने में परेशानी हो रही है। उन्होंने बता...