जहानाबाद, मार्च 17 -- 18 मार्च को भी होगा नामांकन का कार्य मेहंदिया, एक संवाददाता। प्रखंड के इस्माइलपुर कोयल फैक्स का चुनाव दो अप्रैल को कराया जाएगा, जिसको लेकर सोमवार से नामांकन का कार्य शुरू कर दिया गया है। बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि 17 एवं 18 मार्च को नामांकन का कार्य किया जाएगा। स्कूटनी का कार्य 19 एवं 20 मार्च को किया जाएगा तथा 24 मार्च को नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। 2 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा और उसी दिन मतगणना भी संपन्न हो जाएगी। सोमवार को नामांकन के पहले दिन अध्य्क्ष पद के लिए तीन एवं सदस्य पद के लिए 12 लोगों ने नामांकन किया। गौरतलब हो कि कलेर प्रखंड में 15 पैक्स में 12 पैक्स का ही चुनाव संपन्न हो पाया था। इस्माइलपुर कोयल, वालिदाद एवं उसरी पैक्स का चुनाव नहीं हो पाया था । इस्माइलपुर कोयल पैक्स में चुनाव को लेक...